ग्राम प्रधान एवं समूह सखियां गांव के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं : सी.पी. पांडेय

बरेली/ शेरगढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आर.जी.एस.ए.) योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों के पहले बैच का पी.आर.आई एवं एस.एच.जी.कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों से गांवों में रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सीपी पांडेय एवं एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने रिबन काटने के साथ ही मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं समूह सखी मिलकर गांवों से गरीबी हटाने में सारथी की भूमिका निभाएं तथा गांव स्तर पर ही ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार बनें ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास होने के साथ ही विकसित राष्ट्र की कल्पना साकार की जा सके।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों धम्मेधानकर एवं कविता शर्मा ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधानों एवं समूह सखियों को गांवों को विकसित करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर गांव के विकास में सहयोगी बनकर कार्य करें ताकि गांवों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। प्रशिक्षण में आयोजक जुबैद मियां का सक्रिय सहयोग रहा उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरक साहित्य सामग्री किट वितरित की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह चौहान,पूर्व प्रधान अनिल गंगवार,केपी गंगवार,लेखराज वर्मा,शरीफ खां,मंजू देवी,प्रीति,प्रियंका,कुसुम लता,राहुल गंगवार,सलमा,राजेश कुमारी,मानसिंह गंगवार,ओमवीर सिंह,राहुल चौधरी,सहाना बेगम,बबली मौर्य, राजपाल, संतोष कुमारी तथा तौकीर अहमद आदि समेत प्रतिभागी ग्राम प्रधान एवं समूह सखियां मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *