थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तर दिशा में चला नगर पालिका अतिक्रमण अभियान

बहेड़ी। नगर के मेन नैनीताल मुख्य रोड पर फैले अतिक्रमण को पुलिस व नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।


दरअसल आपको बता दें कुछ दिन पहले ही नगर पालिका में व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के लिए मीटिंग रखी गई थी जिसमें थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी, और चेयरमैन पति अजय जायसवाल बॉबी व क़स्बा इंचार्ज अशोक कुमार एवं समस्त सभासद व्यापारियों के साथ बैठक में अतिक्रमण के मुद्दे को ज्यादा महत्व दिया गया और आम नागरिक को ट्रैफिक से लगने वाले जाम की परेशानी को देखते हुए मीटिंग में तय हुआ कि व्यापारी तीन दिन के अंदर अपनी हद में हो जाएं नहीं तो नगर पालिका परिषद पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाएगी जिसको लेकर मौजूद व्यापारीयों ने वहां हामी तो भर दी, पर 8 दिन बाद मौके का मुआना करने पहुंचे थाना प्रभारी तो नजारा कुछ और था सबको आखरी चेतावनी देने के बाद व्यापारियों को नाले की हद में रहने को कहा नाले के ऊपर आने वाली टीन सेट को भी हटाने की एक आखरी हिदायत दी गई थी जिसको कुछ व्यापारियों ने तत्काल में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए थाना प्रभारी की आज्ञा का पालन किया तो वहीं कुछ ने नजर अंदाज कर दिया तो वहीं शुक्रवार को नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तर दिशा में फैले अतिक्रमण को मौके पर ही हटवा दिया अब देखना ये होगा कि थाना कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण दिशा में फैले अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका व पुलिस प्रशासन का क्या होगा अगला कदम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *