राम भक्तों ने घर-घर पहुंचाई पूजित अक्षत

बरेली। श्रीराम जागरण प्रभात फेरी निकली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माधव नगर की सौदागरान बस्ती में श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर चौक बिहारीपुर खत्रीयान दरगईयागली से श्री राम जागरण प्रभात फेरी स्थानीय राम भक्तों और स्वयं सेवको ने दुर्गा जी धाम मंदिर चौक से ख्वाजा कुतुब होते हुए मदारी दरवाजा, कूंचा सीताराम, हजारीलाल की कोठी, रामलीला सभा भवन मार्ग, नरसिंह मंदिर के सामने से बड़ी ब्रह्मपुरी, मूंछों वाले हनुमान मंदिर के सामने से सौदागरान चौराहा , जवाहर चौक, होते हुए दुर्गा जी धाम मंदिर चौक बिहारीपुर खत्रीयान नाथ नगरी बरेली धाम में विश्राम के साथ संपन्न हुई।

प्रभात फेरी का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा राधा कृष्ण रस्तोगी नीरज रस्तोगी विशाल रस्तोगी ने किया। प्रभात फेरी में ग्रंथ कक्कड़, बिट्टू कक्कड़, मुनीश कुमार, विकास मेहरोत्रा, लवलीन कपूर, प्रदीप रस्तोगी, नयना मेहरोत्रा, मुस्कान मेहरोत्रा, नकुल मेहरोत्रा, धीरज,सानवी सेठ, प्रशा सेठ, रवि रस्तोगी, अतुल सक्सेना, राहुल रस्तोगी, सुमित रस्तोगी, मधु कक्कड़,सारिका वर्मा, रमा कपूर, भावना मेहरोत्रा, अथर्व मेहरोत्रा, रिद्धि मेहरोत्रा, हरि किशन रस्तोगी, संध्या रस्तोगी, जतिन रस्तोगी, जितेंद्र शर्मा, मोनू शर्मा, राजीव रस्तोगी, मनू भैया, शिप्रा कक्कड़, पूजा कपूर, गुंजन कक्कड़, प्रतिक्षा शर्मा, नीरा कपूर, सुरेंद्र रस्तोगी, विक्रांत मेहरोत्रा, लता रस्तोगी आदि श्रीराम भक्तो ने श्रीराम जागरण प्रभात फेरी निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *