अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी का मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा

सीबीगंज (बरेली)। अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है, इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व के उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत में से अवैध खनन कर मिट्टी बेच दी, जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं।

अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से निकाल देंगे।

10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये। अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया, जिससे अय्यूव को गुम चोटे आयीं हैं। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने अय्यूव को बचाया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।

इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है अब देखना होगा थाना पुलिस कप्तान के आदेश का अनुपालन कैसे करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *