अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीबीगंज ओरिएंटल एरोमेटिक्स फैक्ट्री ने 101 किलो कपूर का सहयोग किया

सीबीगंज (बरेली)। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली हैं, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-दुनिया से इस खास दिन को और खास बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री अयोध्या पहुंच रही है, गुजरात से एक खास दीप आया है। इस दीपक का भार 11 सौ किलोग्राम है वहीं महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले बालकृष्ण कापसे अपनी गौशाला की गायों के दूध से बने ढाई क्विंटल घी लेकर पहुंचे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए बरेली के सीबीगंज स्थित ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी जिसे कैम्फर फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की तरफ से अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं पूजन के लिए 101 किलो कपूर भेजा गया है। जिसकी तैयारी फैक्ट्री अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से कई दिनों से की जा रही थी।

विदित हो कि भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अयोध्या धाम में किया जा रहा है। भगवान श्रीराम सभी सनातनियों के आराध्य देव हैं और सभी की आस्था भगवान श्रीराम में है।

ओरिएंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में 1964 से अनवरत शुद्ध कपूर का उत्पादन कर रही है, कंपनी के अधिशासी निदेशक सतीश कुमार रे एवं एचआर हेड जमदग्नि पाठक द्वारा बताया गया कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हम भी भगवान श्रीराम के होने वाले काज में सहयोगी बन सकेंगे, हम श्रीराम लला के पूजन में कुछ सहयोग हेतु अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कपूर भेज रहे हैं। कपूर के साथ कंपनी के प्रतिनिधि पूजन हेतु कपूर को अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *